Politics

नीतीश कुमार ने पिछड़ों, अति पिछड़ों को ठगने का काम किया- भीम सिंह

पटना । बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही अति पिछड़ों, पिछड़ों के समर्थन से सत्ता तक पहुंचे, लेकिन सही रूप से कहे तो नीतीश ने इन्हें ठगने का काम किया। उन्होंने कहा जब तक वे भाजपा के साथ थे तब तक तो कुछ काम करने का प्रयास किया, लेकिन सिर्फ प्रसेप्शन की ही राजनीति करते रहे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जदयू द्वारा चलाए जा कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम उसी प्रसेप्शन की राजनीति का हिस्सा है जिसके तहत उसका हितैषी दिखाने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए कभी ठोस कार्य नहीं किया गया, जिससे उसका आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान हो सके। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि केवल प्रसेप्शन की राजनीति की गई।

बिहार के पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा 2007 में पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा कल्याण विभाग का अलग विभाग का गठन किया गया, लेकिन इस विभाग को काम नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि कोई कैडर नहीं दिया गया और बराबर डबल चार्ज वाले अधिकारी को ही जिम्मेदारी दी गई।

उन्होंने कहा कि विभाग के लिए कैडर गठित करने में 14 साल लग गए जबकि अब तक इस विभाग लिए कभी अधिकारी, कर्मचारी नियुक्त नहीं हुए। सभी डबल चार्ज वाले अधिकारी नियुक्त हुए।

भीम सिंह ने कहा कि इस विभाग को 14 कार्य आवंटित किया जाना चाहिए था, लेकिन आठ काम ही आवंटित किया गया है और इसमें भी चार काम किए ही नहीं जा रहे। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि विभाग को निर्बल बना दिया गया।

उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति बांटने का काम शिक्षा विभाग को दे दिया गया जबकि छात्रावास और स्कूल चलाने में गड़बड़ी की जा रही। पिछड़ी, अति पिछड़ी सहकारी समितियों का गठन नहीं किया गया और न ही बिहार राज्य पिछड़ा एवं वित्त विकास निगम गठित की गई।

सिंह ने साफ लहजे में कहा कि नीतीश ने पिछड़ों, अति पिछड़ों को छलने का काम किया। उन्होंने प्रसेप्शन की राजनीति छोड़कर काम करने की नीतीश कुमार की नसीहत देते हुए कहा कि भविष्य में भी वे नीतीश सरकार की पिछड़ों और अति पिछड़ों को लेकर पोल खोलते रहेंगे। इस प्रेस वार्ता में प्रवक्ता राकेश कुमार सिंह और प्रदेश मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *