Politics

lockdown : आज आनंद विहार बस अड्डा पहुंचे पप्पू यादव, गरीबों को दी आर्थिक मदद

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर हुए लॉक डाउन के बाद दिल्ली-एनसीआर से भूखे-प्यासे यूपी-बिहार लौट रहे मजदूरों की मदद में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव दिन-रात जुटे हैं। इसी क्रम में पप्पू यादव जरूरतमंदों की मदद के लिए पूर्वी दिल्ली स्थित आनंद विहार अंतर्राज्यीय बस अड्डा पहुंचे।

जाप सुप्रीमो साइकिल पर सवार होकर जरूरतमंदों की मदद करने निकले। आनंद विहार बस अड्डे पहुंचकर उन्होंने उन गरीब और बेसहारा मजदूरों और उनके परिवारों की आर्थिक मदद की जो किसी भी सूरत में अपने घर लौटना चाहते हैं। पप्पू यादव ने बिना किसी भेदभाव के दोनों हाथ से हर एक ज़रूरतमंद के हाथ में पैसे दिए।

इस संबंध में पप्पू यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘आज हम मदद लेकर नई दिल्ली के आनंद विहार अंतर्राज्यीय बस अड्डा पर गए, जहां गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन के लिए आर्थिक मदद की है। सभी घर जाना चाहते हैं, लेकिन ये आसान नहीं। फिर भी इनकी उम्मीद कायम है। ये भूखे हैं। खाने के लिए हमने इनको मदद की है। आगे भी करेंगे।

इससे ठीक पहले जाप सुप्रीमो ने लिखा, जा रहा हूँ आंनद विहार। वहां हमारे सैकड़ों भाई – बहन फंसे है। उनकी स्थिति दयनीय है। मुश्किल वक़्त में उनके साथ हूं। मगर मन नहीं माना, तो जा रहा हूँ। जरूरतमंद को मदद करना है। कोशिश होगी कि वे जिस मानसिक प्रताड़ना में जी रहे हैं। उसे कम करूं।

बता दें कि इससे पहले रविवार को पप्पू यादव ने दिल्ली की सड़कों पर घूम घूम कर जरूरतमंदों के बीच पैसे बांटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *