Politics

महागठबंधन के नेताओं के लिए सन्यास ही विकल्प- रंजीत झा

पटना (जागता हिंदुस्तान) युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित अन्य विपक्षी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व ही हारने का अंदाजा हो गया हैं, इसलिए वे सभी बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की बात कह रहें हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनावी मैदान में उतरकर मुँह की खाने से बचना चाहते हैं। झा ने कहा कि तेजस्वी सहित अन्य विपक्षी नेता समझ चुके हैं कि जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद “नेता प्रतिपक्ष” पद जाते सोच तेजस्वी खुद एक डरे हुए नेता की तरह पेश आ रहे हैं। झा ने कहा कि कोरोना बीमारी जिस से आज पूरा विश्व जूझ रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा अपनी जनता के लिए उठाए गए ठोस कदम से महागठबंधन में खलबली मच गयी है क्योंकि हर स्तर पर नीतीश कुमार ने हर बार ये साबित किया है कि जनता का हित उनके लिए सर्वोपरि है। झा ने कहा कि इस मुश्किल वक़्त में जिस तरह से नीतीश सरकार ने अपने बिहार के अवाम का ख़याल रखा है इससे जनता के बीच उनकी उनकी लोकप्रियता और ज़्यादा बढ़ गयी है।

रंजीत झा ने बिना किसी का नाम लेते हुए महागठबंधन के नेताओं पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि जब वो सोशल मीडिया पर अपनी राजनीति चमकाने का असफल प्रयास रहे थे इस दौरान नीतीश सरकार धरातल पर जनता के लिए कार्य कर रही थी।

झा ने आख़िर में कहा कि जो बिना हल्ला मचाए जनता के लिए, जनता की आवाज़ बने रहा, उनके भलाई के कार्य किया, उन्ही नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने वापस अपने विकास के लिए चुनने का मन बना चुकी है। महागठबंधन को इस बात का इल्म ही नहीं भरोसा भी हो गया है जिसके चलते वे लोग हार से मुँह छिपाने के लिए सन्यास लेने की बात कह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *