तेजस्वी ने जारी किया मिस्ड कॉल नंबर, कहा- ‘बेरोजगारी हटाओ अभियान’ से जुड़ें युवा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा शुरू किए गए बेरोजगारी हटाओ यात्रा को भले ही स्थगित कर दिया गया है लेकिन यह अभियान जारी रहेगा। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमने 4 जिलों में बेरोजगारी हटाओ यात्रा कि जिसमें युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिला। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर यात्रा स्थगित की गई है लिहाजा अभी अभियान से जुड़ने के लिए राजग द्वारा मिस्ड कॉल नंबर 9334 302020 जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि इस नंबर पर मिस कॉल देकर बिहार के बेरोजगार युवा इस अभियान से जुड़ सकते हैं। तेजस्वी ने बताया कि नंबर पर मिस कॉल देने के बाद उपभोक्ता के नंबर पर वापस एक SMS आयेगा, जिसमें दिए गए लिंक को फॉलो कर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। यादव ने कहा कि इसके लिए मोबाइल ऐप भी तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सीधे अभियान से जुड़ा जा सकेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान बली संख्या में युवाओं ने अपने बायोडाटा भी हमें दिए। उन्होंने युवाओं से कहा है कि इस अभियान से जुड़कर हमें अपना बायोडाटा भेजें ताकि आंकड़ों के आधार पर सरकार से बेरोजगारी को लेकर सवाल पूछा जा सके।
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार में बेरोजगारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 15 वर्षों का हिसाब मांगते हुए 18 सवाल किए हैं।