इमरान प्रतापगढ़ी के समर्थन में आए तेजस्वी, कहा- हद पार कर गई है CM योगी की मनमानी
पटना (जागता हिंदुस्तान) मशहूर शायर व कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर सीएए के खिलाफ मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जुर्माना लगाए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यूपी के सीएम की मनमानी और अतिरिक्त संवैधानिक आचरण हास्यास्पद होने के स्तर को पार कर गया है, उन्होंने अपने असली फासीवादी रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं! पहले डॉ. कफील और अब शायर इमरान के साथ! नागरिकों को यह बताने के लिए माकूल समय है कि एक सीएम एक नौकर है, न कि उनका राजा!
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शायर व कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर 1 करोड़ 40 लाख का जुर्माना लगा दिया गया हैं। दरअसल मुरादाबाद जिला प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा है। उनपर नागरिकता संशोधन कानून यानि सीएए के विरोध में लोगों को भड़काने और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप है। जानकारी के मुताबिक इमरान प्रतापगढ़ी ने हाल ही में मुरादाबाद के ईदगाह इलाके में सीएए के खिलाफ जिला प्रशासन की इजाजत नहीं मिलने के बावजूद एक सभा को संबोधित किया था।