नकारात्मक राजनीति के प्रतीक बन गए हैं तेजस्वी यादव- निखिल आनंद
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि नेता विपक्ष तेजस्वी यादव नकारात्मक राजनीति के प्रतीक बन गए हैं। उम्मीद है कि जन्मदिन पर अपने पिताजी से राँची मिलने गये तेजस्वी को लालूजी ने अपने अनुभवों के आधार पर सकारात्मक एवं रचनात्मक राजनीति करने की प्रेरणा जरूर दी होगी। अपने पिता के नाम पर कोई भी राजनीति में विधायक- सांसद भले ही बन सकता है लेकिन देश- प्रदेश के बड़े नेता सिर्फ विरासत की बुनियाद पर कतई नहीं बना करते हैं। चाल- चरित्र- चेहरा एवं नीति- नैतिकता- आदर्श की बुनियाद पर ही नेता गढ़ते- बनते हैं।
निखिल आनंद ने ट्वीट कर लालू जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि, “राजनीति में आरोप- प्रत्यारोप और समर्थन- विरोध अपनी जगह है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी को जन्मदिन की बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें। आपके सुरक्षित, स्वस्थ, सकुशल एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।“