पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले सांसद की हो गिरफ्तारी- आनंद माधव
पटना । बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता सह चेयरमैन, रिसर्च विभाग आनन्द माधव ने एक बयान जारी भागलपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले सांसद की गिरफ्तारी की तुरंत मॉंग करते हुए प्रशासन से पत्रकारों की सुरक्षा की मॉंग की है।
उन्होंने कहा कि दोहरी इंजन की सरकार में अपराध तो लगातार बढ़ ही रहा है लेकिन पत्रकारों पर भी हमला निरंतर हो रहे है। यह एक संगीन मामला है। जिस राज्य में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, वहां और कौन सुरक्षित रहता सकता है
भागलपुर में न्यूज़ कवरेज कर रहे दो पत्रकारों के साथ सत्ताधारी दल (जेडीयू) के सांसद अजय मंडल के द्वारा मारपीट तथा गाली गलौज की गई जो पूरी तरह से आपत्तिजनक एवं एक अपराध है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय वह कम है। कानून हाथ में लेना एक संगीन जुर्म है।
सांसद ने ऐसा करके ना सिर्फ अपनें पद को अमर्यादित किया बल्कि समाज में भी गलत संदेश भी दिया है। प्रेस के साथ बदसलूकी एवं प्रेस पर हमला लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता और उसके अस्तित्व को कमजोर करने की साजिश है, जो की दुर्भाग्यपूर्ण है।
माधव ने कहा अपराधी कोई भी हो उसे सजा मिलनी चाहिये। दरअसल यह महाजंगल राज की झलक है।