Politics

NRC और NPR पर सदन में प्रस्ताव लाने का कोई औचित्य नहीं था- प्रेम कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) एनआरसी और एनपीआर को लेकर बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद भाजपा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के खिलाफ काफी रोष है। भाजपा के मंत्रियों और विधायकों के बयान से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

इसी क्रम में बिहार सरकार में भाजपा कोटे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार भी काफी आहत नजर आए। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि सदन में प्रस्ताव पारित होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। प्रेम कुमार ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कहा कि अभी प्रस्ताव गया है और प्रस्ताव से कोई कानून नहीं बदल जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह केंद्र का मामला है और केंद्र इस बात को देखेगा कि प्रस्ताव में जनता का कितना नुकसान होने वाला है। और केंद्र इस पर जो निर्णय लेगा हम उसके साथ हैं। प्रेम कुमार ने सीधे तौर पर कहा कि इस तरह का प्रस्ताव लाने का कोई औचित्य नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *