CITY

तीन दिवसीय SSVASS बिहार के 11वें राष्ट्रीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का शुभारंभ, देशभर से पहुंचे एग्जीबिटर्स

पटना (जागता हिंदुस्तान) राजधानी के एक्जीविशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एक्सजॉटिका,पटना में एसएसवीएएसएस बिहार के द्वारा राष्ट्रीय स्तर के 11वें ज्वेलरी प्रदर्शनी का शुभारंभ रविवार को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन व पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव ने किया । इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आभूषण सुख का शृंगार व विपत्ति का आधार होता है। यह महिलाओं के लिए बहुत ही प्रिय होता है। नवीन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से उद्यमिता को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार उद्यमिता के विकास के लिए काम कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्यमियों को दस लाख तक का ब्याज रहित लोन दिया जा रहा है।

प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि इस प्रदर्शनी से राज्य में लघु उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। देश के प्रधानमंत्री लोकल फॉर वोकल का नारा देकर देश के कारीगरी को प्रश्रय दे रहे है। इस प्रदर्शनी से आभूषण विक्रेताओं के साथ आभूषण कारीगरों को लाभ मिलेगा साथ ही बिहार के लोगों को देशभर के नये नये आभूषण के कलेक्शन से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

कार्यक्रम के आयोजक व एसएसवीएएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि इस ज्वेलरी प्रदर्शनी के माध्यम से उनका प्रयास है कि बिहार के विक्रेताओं को देश के बदलते नये डिजाईन की जानकारी हो तथा बिहार के कारीगरों को नयी तकनीक की ट्रेनिंग मिले। कार्यक्रम में डिहरी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी रहे रिंकु सोनी कहा कि इस आयोजन से बिहार ही नहीं देशभर के आभूषण निर्माताओं को रिटेल दुकानदारो के साथ रूबरू होने का मौका मिलता है।

प्रदर्शनी में आगत अतिथियों का स्वागत एसएसवीएएसस की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा ने किया। प्रदर्शनी में विक्रमादित्य प्रसाद, राजेश वर्मा, राजू कुमार सोनी, पप्पू सोनी, ईशा स्वर्णकार सहित कई लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *