Politics

बिहार की याद आने पर PM मोदी का आभार, उम्मीद है बकाया भुगतान कर देंगे- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) दिल्ली में आयोजित एक प्रदर्शनी के दौरान बिहार के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का स्वाद चखने और उसकी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के बाद पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर है। इसी क्रम में नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ा हमला किया है। कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है, ‘मा. PM @narendramodi जी, आपको बिहार की याद आई इसके लिए सहर्ष आभार ! उम्मीद है कि बिहार आने से पूर्व बकाया भुगतान कर देंगे ।
विशेष राज्य, विशेष पैकेज, कृषि, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं वित्तरहित शिक्षकों के लिए अनुदान जल्दी से जारी करवा दीजिये, @NitishKumar जी कुछ न मांगेंगे !’
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अचानक दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास राजपथ पर आयोजित हुनर हाट में पहुंच गए। यहां उन्होंने बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा के नाम से लगे स्टाल पर पहुंचकर लिट्टी चोखा का मजा लिया। उन्होंने इसकी तस्वीर अपने टि्वटर हैंडल पर शेयर कर लिखा कि आज लंच में मजेदार लिट्टी चोखा और गर्म चाय का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *