DistrictTRENDING

सिवान : CORONA के खिलाफ AISF की मुहिम जारी, किया मास्क का वितरण

सिवान (जागता हिन्दुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) और शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने कई टीमों में बंटकर आज कोरोना के खिलाफ मुहिम में सिवान शहर के गल्लापट्टी, तेलहट्टा, चिउड़ाहट्टी एवं सब्जीमंडी में 1000 मास्क बाँटा।

एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार के मुताबिक कोरोना से जंग अभियान के क्रम में छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने जरूरतमंदो के बीच मास्क का वितरण किया। खासतौर पर बोरा उठाने, ठेला चालक, रिक्शा चालक, सब्जी विक्रेता, दुकानदार, पुलिसकर्मी एवं रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीदने बाजार आए आम नागरिकों को मास्क वितरित किया। अभियान के क्रम में कोरोना के खिलाफ जागरूक रहने ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, संक्रमित मरीज का पता होने पर घबराने के बजाए अस्पताल पहुंचाने, प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर क्वारेंन्टाइन केंद्रों तक पहुचाने की अपील की।

इस अवसर पर मौजूद डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के खिलाफ इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। सतर्कता, सावधानी, एवं सही जानकारी लोगों तक पहुंचाना एक महत्वपूर्ण काम है। जिले के अंदर पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीज अब कोरोना निगेटिव हो चुके हैं। आने वाले दिनों में स्थिति और भी बेहतर होगी। एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुटता से खड़ा है। इस महत्वपूर्ण लड़ाई के दौरान काम कर रहे चिकित्सकों एवं रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने घर से बाहर निकलने वाले लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने की सरकार से माँग की।

इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जफ़र अहमद, एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, सादाब अहमद, मो. सलमान, मुन्ना कुमार, इफ़्तेखार हुसैन, फहीम, विशाल कुमार ने कई अलग अलग टीमों में अभियान को कामयाब बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *