एशियन हाॅस्पिटल में गंभीर रोगियों के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध- डाॅ. चिरंजीव दुबे
पटना (जागता हिंदुस्तान) एशियन हाॅस्पिटल, पटना के पास तमाम तरह की अत्याधुनिक मशीनें, उपकरण तथा विशेषज्ञ डाॅक्टर मौजूद हैं, जिसकी बदौलत यहां गंभीर अवस्था में पहुंच चुके मरीज का इलाज संभव हो पाता है। गंभीर अवस्था में दवा या सर्जरी से मरीज का उपचार कर उसे ठीक करना एशियन हाॅस्पिटल को अन्य अस्पतालों से अलग करता है। हाॅस्पिटल के डाॅ. चिरंजीव दुबे ने ये बातें कही हैं। उन्होंने बताया कि हमारे हाॅस्पिटल में अत्याधुनिक जीवन रक्षक मशीनें तथा उपकरण उपलब्ध हैं। इनमें वेंटिलेटर वह मशीन है, जिसका इस्तेमाल बेहोश मरीज, दमा, सर्पदंश, सिर पर चोट, जहर, ब्रेन हेमरेज, निमोनिया, ब्रेन ट्यूमर एवं स्पाइन सर्जरी वाले मरीजों के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हमारे माॅनिटर भी है जो मरीज के शरीर में कार्बन डाइआॅक्साइड की मात्रा तथा धमनियों के प्रेशर के बारे में जानकारी देता है। ए.बी.जी. का प्रयोग खून में आॅक्सीजन, कार्बन डाइआॅक्साइड, लेक्टेट एवं अम्लीय पदार्थ की मात्रा के माप के लिए किया जाता है।
डाॅ. चिरंजीव दुबे ने कहा कि हमारे पास अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन भी है, जिसका उपयोग पेट में लगी चोट का कारण और स्थान देखने के लिए किया जाता है। आधुनिक सी.टी. स्कैन भी हमारे पास है जिसका इस्तेमाल सिर में लगी चोट का प्रकार व कारण समझने और खून के थक्कों के बारे में जानने के लिए होता है।

उन्होंने बताया कि यहां 24 घंटे नर्सिंग सेवा उपलब्ध है। रोगियों को सही समय पर दवा और भोजन दिया जाता है। बेहोश मरीजों की देखभाल तो अनवरत चलती रहती है। इसके अलावा हमारे पास आई.सी.यू. (ICU) में 24 घंटे सेवा देने के लिए विशेषज्ञ डाॅक्टर मौजूद रहते हैं। फीजियोथेरेपिस्ट भी उपलब्ध रहते हैं। गंभीर अवस्था में हृदय रोगियों को पेस मेकर व एंजियोप्लास्टी के द्वारा उपचार किया जाता है तथा आई.सी.यू. (ICU) में निरंतर डाॅक्टर की निगरानी में मरीज की देखभाल होती है। हृदया रोगियों के इलाज के लिए विशेष कोड ब्लू टीम भी यहां उपलब्ध है, जो हार्ट अटैक के मरीजों को तत्काल इलाज के लिए तैयार रहती है।
डॉ. दूबे ने कहा कि इन सबके अलावा हमारे यहां अत्याधुनिक माॅडुलर आॅपरेशन थियेटर हैं, जिसमें मष्तिष्क की जटिल से जटिल सर्जरी, स्पाइन की सर्जरी, पेट की सर्जरी एवं स्त्री रोग संबंधी सर्जरी की जाती है। एक्यूट पेन सेवा में ऑपरेशन के बाद दर्द को नियंत्रित करने के लिए भी 24 घंटे सेवा उपलब्ध है। यहां एपिड्युरल अनलजिसीया की सुविधा में पीठ में कैथेटर डालकर दवा दी जाती है। ऐसा पैर की सर्जरी तथा पेट की सर्जरी के मामलों में किया जाता है। हमारे हाॅस्पिटल को अपियोएड का लाइसेंस भी प्राप्त है। पोस्ट-आप केयर में एच.डी.यू. की सुविधा है ताकि गंभीर मरीज को ऑपरेशन के बाद डाॅक्टर की देख-रेख में रखा जा सके। इसके अतिरिक्त सी.एस.एस.डी. (C.S.S.D) विभाग एस्टरलाइजेशन और कीटाणु मुक्त माहौल रखने के लिए लगातार मानक के अनुसार कार्य करता है।