BJP को कभी महंगाई डायन नज़र आती थी, अब भौजाई नज़र आती है- तेजस्वी यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों समेत महंगाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद द्वारा पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों में साईकल मार्च निकाला गया।
पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से राजद के प्रदेश कार्यालय तक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समेत बड़ी संख्या में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने साईकल मार्च कर केंद्र व राज्य सरकार का विरोध किया।
वहीं, साईकल मार्च की शुरुआत से पहले मीडिया से बात चीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को पहले महंगाई डायन लगती थी, लेकिन अब भौजाई नजर आती है।
बता दें कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राजद समेत विरोधी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं। महंगाई और तेल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।