Politics

चिराग पासवान का चौंकाने वाला बयान, विधानसभा चुनाव में CM नीतीश नहीं BJP के साथ रहेगी LJP

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर लगभग 70 दिन के लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 की शुरुआत के साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट जोर पकड़ने लगी है। कल यानी रविवार 7 जून को बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डिजिटल रैली के साथ ही भाजपा ने इसका शंखनाद कर दिया है।

इसी बीच अमित शाह की वर्चुअल रैली से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार के घटक दल लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चौंकाने वाला बयान दे दिया है। चिराग ले बयान ने बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए के चेहरा होने के मामले पर सवाल खड़ा कर दिया है।

दरअसल एक सरकारी न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान बिहार में एनडीए का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा है कि बिहार चुनाव में भाजपा ही एनडीए का चेहरा तय करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी हर हाल में भाजपा के साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में एनडीए का चेहरा कौन होगा, यह भाजपा को ही निर्धारित करना है। चुनाव में भाजपा नीतीश कुमार के साथ रहे या न रहे, लेकिन हम भाजपा के साथ रहेंगे। वहीं, चिराग ने कहा कि एनडीए बिहार में 242 सीटों में से 225 से ज़्यादा सीट जीत कर एक विशाल जनादेश के साथ सत्ता में वापस आएगी, विपक्ष एनडीए को चुनौती देने की स्थिति में नहीं है।

प्रवासी श्रमिकों को मरने से बचा सकती थी बिहार सरकार

चिराग पासवान ने कहा कि देशव्यापी लॉकडाउन से उत्पन्न संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार की बेहतर कर सकती थी। उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार ने प्रवासियों के लिए परिवहन की सेवा शुरू कर दी होती, तो कई मजदूरों को मरने से बचाया जा सकता था। उन्होंने कहा कि बिहार लौटे प्रवासियों में काफी गुस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *