Education & Culture

नींव फाउंडेशन स्कूल में मनाया गया क्रिसमस-डे, नन्हे-मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध

पटना । क्रिसमस डे को लेकर पटना के विभिन्न स्कूलों में नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन ने रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसी क्रम में साधनापुरी, गर्दनीबाग स्थित नींव फाउंडेशन स्कूल में धूमधाम के साथ क्रिसमस-डे का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हें-मुन्हे बच्चों ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा संगीत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। साथ ही सीनियर विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल लगाये गए। इस दौरान लकी-ड्रा कूपन भी निकाला गया, जिसमें प्रथम स्थान पर आदित्य कुमार (वर्ग-6), दूसरे स्थान पर शौर्य गुप्ता (वर्ग-1) तथा तीसरे स्थान पर आद्‌या कुमारी (वर्ग-1) रही।

कार्यक्रम विद्यालय की डायरेक्टर सारिका कुमारी चौहान तथा प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह की निगरानी एंव उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर सारिका चौहान ने कहा कि यह त्योहार ईसा मसीह की अच्छाइयों को याद करते हुए नये साल के आगमन के लिए हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुचित्रा कुमारी (डॉयरेक्टर ऑफ बचपन, भूतनाथ) मौजूद रही। मंच का संचालन विद्यालय की कोऑर्डिनेटर लवली पांडे तथा उत्कर्षा कुमारी ने किया। मौके पर सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *