District

CM नीतीश ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भेजी चादर, राज्य में अमन चैन की मांगी दुआ

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में खुशहाली, अमन-चैन एवं भाईचारे की दुआ के साथ सोमवार को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादरपोशी के लिए पूरी अकीदत के साथ अजमेर शरीफ चादर रवाना किया।

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पर चादरपोशी के लिए रवाना होने से पूर्व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह विधान पार्षद तनवीर अख्तर के नेतृत्व में 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पोशी के लिए चादर भेंट करते हुए प्रदेश में खुशहाली, अमन-चैन, भाईचारे और सद्भाव का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल प्रतिनिधिमंडल द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिर होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चादरपोशी की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल में तनवीर अख्तर के अलावा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा समेत मुस्तफा कमाल, एसएम जलाल, असरारुल हक, डॉ. एजाज अहमद व अन्य लोग शामिल रहे।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पिछले कई सालों से चादर पोशी के लिए चादर पेश की जाती रही है। इसी क्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पोशी के लिए चादर रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *