Politics

दंगों के खेल में माहिर है कांग्रेस- राजीव रंजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) कांग्रेस पर हमला बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “कांग्रेस और दंगों का हमेशा से ही चोली-दामन का साथ रहा है. खुद को देश का मालिक समझने के अहंकार में कांग्रेस ने आजादी के बाद से ही दंगों को हमेशा ही एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है और आज भी दिल्ली में वह अपने इसी इतिहास को दोहराने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि अब हाईकोर्ट ने भी सोनिया, राहुल और प्रियंका तीनों के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. गौरतलब है कि सीएए का बेजा विरोध कर रहे लोगों को समझाने के बजाए, इन्होंने कांग्रेस को उनके साथ बताते हुए, उनसे रोड पर उतरने को कहा था. प्रियंका जी ने ने तो घर से बाहर नहीं निकलने वालों को कायर तक कह डाला था. इनके इन्ही बयानों ने दिल्ली की आग में घी डालने का काम कर दिया.”

राजीव रंजन ने कहा “ यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए दंगे भड़काने की कोशिश की हो. NCRB के आंकड़ो के मुताबिक सिर्फ मनमोहन सिंह के दुसरे कार्यकाल में ही इस तरह की कुल 345772 हिंसक घटनाएं हुईं हैं. देश के इतिहास का काला अध्याय माने जाने वाला 84 का सिख दंगा भी इन्हीं की देन है, जिसे प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अमानवीय बयान देकर सही ठहराने की कोशिश भी की थी. 1986 में इन्ही के राज में कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम हुआ और इनके नेता वोटबैंक और तुष्टिकरण के लिए मूकदर्शक बने देखते रहें. वास्तव में सेकुलरिज्म के खोल में छिपी कांग्रेस का यह असली चरित्र धर्मों और जातियों को लड़ा कर इस देश की सत्ता में बने रहने का कुचक्र रचते रहना है.”

भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ हाईकोर्ट द्वारा मामले का संज्ञान ले लेने के बाद अब ऊंट पहाड़ के नीचे आ चुका है. पहले से ही भ्रष्टाचार के मामलों पर बेल पर चल रहे कांग्रेस के इन नेताओं को अब समझ में आ जाएगा कि कानून से खिलवाड़ करने का अंजाम क्या होता है. ऐसे भी इनके भड़काऊ भाषणों के विडियो पूरी तरह से वायरल हैं, जिनके आधार पर कोर्ट का फैसला जल्द आ जाना चाहिए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *