Politics

लालू के ट्वीट पर भड़के ललन सिंह, कहा- यह भी बताएं कि 3 साल से होटवार जेल में क्यों बंद हैं

पटना (जागता हिंदुस्तान) लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता मुँगेर सांसद ललन सिंह ने आज कहा कि जिस व्यक्ति ने लोक-लाज, शर्म-हया ताखा पर रख दिया हो, उसकी बातो पर क्या ध्यान देने का कोई औचित्य नहीं। लालू यादव को तो ट्वीट करके यह बताना चाहिए था कि 3 साल से होटवार जेल में क्यों बंद हैं। इन्हें यह भी बताना चाहिए था कि स्वतंत्रता आंदोलन में तो जेल गए नहीं। जेल में इसलिए कैद हैं कि गरीबों के जानवर को खिलाए जाने वाले चारा चोरी का जघन्य अपराध किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं भी रहेंगे, बिहार की जनता के हितों की रक्षा करना ही अपना कर्तव्य मानते हैं और निरंतर इसमें प्रयत्नशील रहते हैं। लालू यादव तो अपने कार्यकाल में घूमते थे ताकि माल बटोर सकें, टिकट देने के बदले संपत्ति लिखवा सकें, नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा सकें। इनके घूमने की सिर्फ यही मंशा होती है तो परिणाम भी देखिए कि आज कहाँ हैं। खुद तो डूबे ही बेटे-बेटी को भी लपेट लिए।

उन्होंने कहा कि Covid-19 से उत्पन्न हालत में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार बैठ कर काम करते रहे हैं। यहाँ बिहार में जो व्यवस्था हुई है वह लालू यादव को दिखाई नही पड़ती है क्योंकि वो तो सींखचों में कैद हैं अब उनको बताने वाला कौन है। इस आपदाकाल में बिहार में रह रहे लोगो के साथ साथ बाहर से जो लोग वापस लौटकर आ रहे हैं उनकी भी देखभाल की जा रही है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई। लोगो को कहाँ रखना है, कैसे स्वस्थ्य रखना है इन सब बातों का मुख्यमंत्री ने खुद ख्याल रखा, क्वरंटाइन सेंटरों में भी सीधा संवाद किया। कोरोना संकट में मुख्यमंत्री ने जो बिहार में जो काम किया है, वैसा शायद ही किसी अन्य प्रदेश में हुआ हो।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसा दुनिया मे कोई दूसरा उदाहरण नही जो कि नाबालिक रहते हजारो करोड़ के अवैध संपत्ति के मालिक बन गए। इन माता-पिता और पुत्र सबने मिल कर सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है, राज्य को खोखला कर दिया। अभी तो थाली बजाइए पर चुनाव के बाद तो छाती ही पीटना पड़ेगा।

आइए हम आपको लालू प्रसाद के उस ट्वीट के बारे में भी बताते हैं, जिसे लेकर ललन सिंह हमलावर हैं। दरअसल लालू प्रसाद ने अपने टि्वटर हैंडल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लिखा, “

बूझो तो जाने?

किस प्रदेश का डरपोक मुख्यमंत्री विगत 83 दिन से घर से बाहर नहीं निकला है?

कोरोना भले ना भागऽल लेकिन ई मुकमंत्री जनता के बीच मँझधार में छोड़ के भाग गऽइल

ई रणछोर के हिसाब-किताब आवे वाला चुनाव में सब लोग मिल-ज़ुल के लऽ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *