Politics

‘जनता कर्फ्यू’ पर बोले धनेश्वर महतो, हिटलर की तरह फरमान जारी करती है मोदी सरकार

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस को लेकर 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारतीय मित्र पार्टी ने बड़ा हमला किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने इस मुद्दे पर बाकायदा प्रेस वार्ता कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही है, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या एक दिन घर में बंद होने से कोरोना वायरस नहीं होगा? अगले दिन जब लोग घर से बाहर निकलेंगे तो करोना वायरस नहीं लगेगा और जिस व्यक्ति को करोना है वह अपने घर में रहेगा तो क्या उसके परिवारों को करोना नहीं होगा।

धनेश्वर महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फरमान बेहद बेतुका होता है। उन्होंने कहा कि देश की भोली-भाली जनता को सोचना चाहिए कि पीएम मोदी की बात में कितना दम है। महतो ने सवाल उठाया कि हिंदुस्तान में करोना वायरस कैसे आया? उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जब चीन में कोरोना वायरस फैल रहा था, उसी समय भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए था कि विदेश से कोई भी नागरिक भारत में प्रवेश करता है तो उसकी पहले पूरी जांच हो, लेकिन बड़ी आसानी से हर व्यक्ति को एंट्री मिली और उसी का खामियाजा है कोरोना वायरस।

महतो ने कहा कि मोदी सरकार पहले काम करती है बाद में सोचती है कि हमने सही किया या गलत किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश को कितना नुकसान हुआ, यह पूरे देश की जनता जानती है। जीएसटी लगाने से देश को कितनी बड़ी क्षति हुई, यह बात हर कोई जानता है। नागरिकता संशोधन कानून को लाने से देश में कितने दंगे फसाद हुए यह पूरा देश जानता है।

धनेश्वर महतो ने कहा कि मोदी सरकार बिना सोचे समझे बिना रणनीति तैयार किए एक हिटलर की तरह फरमान जारी कर देती है, बाद में उसे फजीहत उठानी पड़ती है। मोदी सरकार जब से देश की सत्ता में आई है तब से देश का बेड़ा गर्क हुआ है। आम जनता को तो यह लोग कहते हैं तुम यह मत करो वह ना करो, लेकिन इन्हीं के मंत्री फाइव स्टार होटलों में पार्टियां करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *