Politics

किसी ऐरे-गैरे से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं- आरसीपी

पटना (जागता हिंदुस्तान) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा का पिछलग्गू बताने के मामले को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है। आरसीपी सिंह ने कड़े शब्दों में कहा है कि किसी की औकात नहीं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पिछलग्गू बना सके। उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी ऐरे-गैरे से नीतीश कुमार को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं। आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी गांधी, लोहिया और जेपी सिद्धांतों पर चलती है। उन्होंने प्रशांत किशोर के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार किसी भी क्षेत्र में किसी राज्य से पिछड़ा नहीं है। जनता ये बात जानती है कि नीतीश कुमार ने उनके लिए काम किया है। नीतीश कुमार को किसी के सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं, उनका काम बोलता है।
बता दें कि जदयू से निष्कासन के बाद प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। पीके ने नीतीश कुमार के बिहार के विकास मॉडल को हवा-हवाई बताते हुए उन्हें भाजपा का पिछलग्गू तक करार दिया है। पीके ने सीधे तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार का विकास नहीं हुआ है। बिहार आज भी उसी जगह पर है जहां 2005 में था। ऐसे में नीतीश कुमार कब तक लालू राज की माला जपते रहेंगे। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि अगले 10 वर्षों में वह बिहार का की तरह से विकास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *