बेहद संगीन है PK के आरोप, नीतीश कुमार को देना चाहिए जवाब- भाई अरुण
पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार एवं अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि जदयू से निकाले गए नेता श्री प्रशांत किशोर जी के द्वारा आज नीतीश कुमार पर जो गंभीर आरोप लगाए हैं एवं उनके द्वारा जो मुद्दे उठाए गए हैं वह बड़ा ही संगीन है। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चाहिए। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि वे किस प्रकार गांधी और गोडसे को एक ही तराजू में तोल रहे हैं तथा बिहार की गरीबी का जो आंकड़ा प्रशांत किशोर ने उठाया है उसका भी जवाब देना चाहिए। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के विकास की पोल खोल करके रख दिया, जिसका जवाब नीतीश कुमार के पास नहीं है
बता दें कि जदयू से निष्कासन के बाद प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। पीके ने नीतीश कुमार के बिहार के विकास मॉडल को हवा-हवाई बताते हुए उन्हें भाजपा का पिछलग्गू तक करार दिया है। पीके ने सीधे तौर पर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार का विकास नहीं हुआ है। बिहार आज भी उसी जगह पर है जहां 2005 में था। ऐसे में नीतीश कुमार कब तक लालू राज की माला जपते रहेंगे। नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि अगले 10 वर्षों में वह बिहार का की तरह से विकास करेंगे।