HEALTH

दरभंगा : Paras Global Hospital में गर्दन की हड्डी के फ्रैक्चर से लकवाग्रस्त युवक को दिलाई राहत

दरभंगा (जागता हिंदुस्तान) सड़क दुर्घटना में गर्दन की हड्डी के फ्रैक्चर हो जाने से लकवाग्रस्त 17 साल के युवक को पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा में साढ़े चार घंटे आॅपरेशन कर राहत दिलाई गई। अगर यह आॅपरेशन नहीं किया जाता तो फ्रैक्चर बढ़ते जाता और सांस लेने में काफी तकलीफ हो सकती थी जिससे जान जाने का खतरा भी रहता। फ्रैक्चर ने रीढ़ की हड्डी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। फ्रैक्चर वाली हड्डी को काटकर हटा दिया गया और उसकी जगह इम्प्लांट लगाया गया तब जाकर रीढ़ की हड्डी पर से दबाव हटा। रीढ़ की हड्डी में स्क्रू-प्लेट लगाकर उसे दबाव मुक्त भी किया गया। आॅपरेशन के बाद अब वह बेहतर स्थिति में है। हाथों ने काम करना शुरू कर दिया है।

यह जानकारी देते हुए हाॅस्पिटल के न्यूरो सर्जन डाॅ. कनिष्क परमार ने बताया कि इस तरह के फ्रैक्चर में जितना जल्दी दबाव घटाया जायेगा, उतनी ज्यादा प्रगति की संभावना रहती है। उन्होंने कहा कि पारस के इमरजेंसी विभाग में रीढ़ की हड्डी के आॅपरेशन के साथ ही अन्य आॅपरेशनों की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में बहुत सारे मामले ऐसे आते हैं जिसमें तत्काल आॅपरेशन की जरूरत पड़ती है। इसलिए हर तरह के इलाज तथा आॅपरेशन की सुविधा इमरजेंसी में 24 घंटे उपलब्ध रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *