कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी का संबोधन पूर्ण रूप से बकवास- उपेंद्र कुशवाहा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों से किए गए संबोधन को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पूरी तरह से बेेमानी करार दिया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने इस संबंध में अपने ट्विटर पर लिखा कि कोरोना संकट की वर्तमान विकट परिस्थिति में आज देशवासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन पूर्ण रूप से बकवास है। उन्हें ऐसी अनर्गल बात करने की बजाय चिकित्सा कर्मियों की सुविधा, देश में जांच केंद्र, अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाएं आदि बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।’
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में चल रहे लॉकडाउन पर पीएम मोदी लगाता नजर बनाए हुए हैं। कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक वीडियो संदेश दिया। पीएम ने सुबह 9 बजे लोगों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं।
पीएम मोदी ने कहा कि 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है। उसे प्रकाश की ताकत का परिचय करना है। इस 5 अप्रैल को हमें 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। देशवासियों को महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं। उस समय घर की सभी लाइटें बंद करेंगे, चारों तरफ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा तब प्रकाश की उस महाशक्ति का अहसास होगा कि हम सब एक ही मकसद से लड़ रहे हैं।