Politics

RJD के राज्यसभा उम्मीदवारों पर बोले सुमो, ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जिसे सीनियर सदस्य भी नहीं जानते

पटना (जागता हिंदुस्तान) राज्यसभा चुनाव के लिए राजद की ओर से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह के नामांकन पर बिहार सरकार में भाजपा कोटे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बड़ा तंज किया है।

सुशील मोदी ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करना किसी पार्टी का आंतरिक मामला है, लेकिन लगता है कि राजद ने इसके लिए कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं अपनायी। वे सड़क पर लोकतंत्र बचाने का नाटक तो खूब करते हैं, लेकिन किसको टिकट मिलना है, यह जेल से तय करते हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसे राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सीनियर सदस्य भी नहीं जानते।

सुशील मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद ने जब कुली-चपरासी की नौकरी देने और रेलवे के होटल के बदले लोगों की जमीन लिखवा लेने में संकोच नहीं किया, तो वे एमपी-एमएलए-एमएलसी के टिकट केवल धरना-प्रदर्शन करने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को कैसे दे सकते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता देख रही है कि लोकतंत्र को गरीबों की झोली से छीन कर अमीरों की हवेली में कौन पहुँचा रहा है।

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के नामांकन के लिए राजद के दोनों उम्मीदवारों को लेकर खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह विधानसभा पहुंचे।

राज्यसभा की 5 सीटों के लिए बिहार में 26 मार्च को चुनाव होना है जबकि 13 मार्च तक नामांकन की अंतिम तारीख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *