DistrictTRENDING

सिवान : मजदूरों के बीच पहुंची AISF की टीम, मास्क और खाद्य सामग्री का किया वितरण

सिवान (जागता हिंदुस्तान) कोरोना के खिलाफ ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) और अराजपत्रित शिक्षक संघ का संयुक्त अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में छात्रों और शिक्षकों की टीम सिवान सदर प्रखंड के मकरियार पहुंची। लॉक डाउन में अपना काम-काज बंद कर घर बैठने को विवश मजदूरों एवं वास्तविक जरूरतमंदों को मास्क और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, सब्जी एवं सरसो का तेल था। इस दौरान पैकेट लेने के बाद मौजूद लोगों के चेहरे पर सुकून दिख रहा था।

मौके पर मौजूद एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में फंसे वास्तविक जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री एवं जरूरत का सामान पहुंचाने की हम हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। जनसहयोग की बदौलत यह कारवां चल रहा है। सुदूर गाँव, खेत-खलिहान हर जगह छात्र और शिक्षक अपने सीमित संसाधनों की बदौलत पहुंच पा रहे हैं।

अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा में जानकारी के अभाव से भी समस्या पैदा हो रही है। टोने टोटके, अंधविश्वास की कोई जगह नहीं है। इंसानियत का मशाल जलाए छात्रों और शिक्षकों की टीम सिवान जिले के हर कोने तक पहुंचेगी।

अभियान में एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, शिक्षक नेता अशोक कुमार साह, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, रजनीश सिंह एवं मुकेश रजक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *