मंगल पांडे पर भड़के तेज प्रताप, कहा- ‘बेशर्मोना’ से पीड़ित आदमी
पटना (जागता हिंदुस्तान) महागठबंधन में खींचतान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बयान को लेकर तेजस्वी यादव के बड़े भाई व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव काफी भड़क गए हैं।
तेज प्रताप यादव ने मंगल पांडे के ट्वीट का जवाब देते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोरोना नहीं बेशर्मोना से पीड़ित आदमी,आपके अपने असली नाम पर क्या ख्याल है आपका श्री मान अमंगल पाण्डेय उर्फ स्कोरी बाबा जी..?
“जबसे से आए तबसे बिहार को अमंगली तालाब में स्कोर पुछ-पुछ कर डूबो रहे हैं”।।’
दरअसल महागठबंधन में चल रही खींचतान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताया था। मंगल पांडे ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा, ‘शिक्षा में फेल , क्रिकेट में फेल और अब गठबंधन के सहयोगियों को एक साथ रखने में फेल, इसलिए तेजस्वी जी का असली नाम फेलस्वी जी होना चाहिए !
बता दें कि बुधवार को महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर जीतन राम मांझी के बयान के बाद भाजपा लगातार राजद पर हमलावर है।