तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछे 8 सवाल, कहा- आशा है सरकार हमेशा की तरह नहीं देगी जवाब
पटना (जागता हिंदुस्तान) विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी उठापटक तेज हो चुकी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दूसरे पर आरोप मढ़ने और सवाल दागने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के कार्यकाल को लेकर 8 सवाल पूछे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से पूछा है कि:-
➡️सरकार बताये कि 15 साल में कितने लोगों को बिहार में नौकरी मिली है?
➡️15 साल में सरकार में जो कुल कितनी नियुक्तियां हुई हैं उनका जिलावार और जातिवार आंकडा क्या है. यानि सरकार बतायें कि किस जिले के और किस जाति के लोगों को नौकरी मिली?
➡️बिहार में पिछले 15 सालों में कितने बेरोजगारों ने रोजगार निबंधन कार्यालय में निबंधन कराया है?
➡️ पिछले 15 सालों में बिहार से कुल कितने लोगों का पलायन हुआ है?
➡️ पिछले 15 सालों में बिहार में कुल कितने उद्योग और कल-कारखाने लगे हैं?
➡️ नीतीश कुमार के 15 सालों के कार्यकाल में पहले से चालू कितने चीनी,जूट और पेपर मिल से साथ साथ दूसरे कल-करखाने बंद हुए हैं. उनके बंद होने से बिहार को कितना नुकसान हुआ, कितने राजस्व-रोजगार की क्षति हुई?
➡️ पिछले 15 सालों में कितने लाख करोड़ रूपये शिक्षा और चिकित्सा के नाम दूसरे प्रदेश में गया. यानि जो लोग बिहार से बाहर पढ़ने गये या इलाज कराने गये उनका कितना पैसा खर्च हुआ?
➡️ बिहार के मानव संसाधन का कितना प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेश में कार्यरत है. यानि बिहार के जितने लोग काम कर सकते हैं उनमें से कितने बिहार में काम कर रहे हैं और कितने लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं?
साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि 15 वर्षों की नीतीश सरकार से कुछ ज्वलंत सवाल पूछे है। आशा है हमेशा की तरह सरकार इन वाजिब सवालों का जवाब नहीं देगी।