पूर्णिया : शटर तोड़कर दुकान में घुसे चोर, कैश व कीमती सामान पर किया हाथ साफ
पूर्णिया (जागता हिंदुस्तान) के.हाट थाना क्षेत्र के फोर्ड कंपनी के समीप फिर एक दुकान में चोरी की घटना घटी है। हालांकि चोरी मामूली है, मगर तरीका वही पुराना है। फोर्ड कंपनी पेट्रोल पंप के समीप दादा किराना दुकान में बीती रात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोर शटर तोड़कर दुकान में घुसे और अंदर गल्ले में रखे खुदरा पैसा के अलावा कीमती सामान लेकर चलते बने।
पीड़ित दुकानदार गोरोगो चंद्र दास ने बताया कि वे रोज़ाना की तरह दुकान बंद कर चले गए थे। सुबह आने पर शटर टूटा हुआ पाया। अंदर गल्ला में रखा खुदरा पैसा और होर्लिक्स, बोर्नविटा जैसे कीमती सामानों की चोरी हुई है।
दुकानदार ने बताया कि लगभग 20 से 25 हजार की चोरी हुई है। चोरी की सूचना पाकर पुलिस आयी थी, आवश्यक पूछताछ करके चली गई।