Social

कल ज़ूम पर आयोजित होगा एडवांटेज डायलाॅग का 20वां एपिसोड, SBI के CGM महेश गोयल बताएंगे समृद्धि के रास्ते

पटना (जागता हिंदुस्तान) एडवांटेज डायलाॅग के आगामी रविवार 28 जून को डिजिटल प्लेटफार्म (Zoom) जूम पर आयोजित होने वाले 20वें एपिसोड में भारतीय स्टेट बैंक के पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सी.जी.एम.) महेश गोयल कोविड-19 के बाद बैंक समृद्धि के रास्ते कैसे दिखा सकेंगे (हाऊ बैंक्स कैन शो पाथ टू प्रोस्पैरिटी पोस्ट कोविड-19) विषय पर विचार व्यक्त करेंगे। माॅडरेटर एनडीटीवी की मीडिया एक्सपर्ट नगमा सहर उनसे बातचीत करेंगी। यह कार्यक्रम दिन के 12.00 बजे से 1.00 बजे के बीच होगा।

यह जानकारी देते हुए एडवांटेज ग्रुप के संस्थापक और सीईओ खुर्शीद अहमद ने बताया कि लाॅकडाउन के चलते पटरी से उतरी वित्तीय व्यवस्था को ठीक करने में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है। कोई भी इंडस्ट्री या कोई व्यक्ति तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कि बैंक उसके लिए मददगार साबित न हो। बिना बैंक के सहयोग के वित्तीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया नहीं जा सकता है। ऐसे में मुख्य महाप्रबंधक महेश गोयल का विचार मायने रख सकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से क्षतिग्रस्त वित्तीय व्यवस्था की मजबूती के लिए महेश गोयल का विचार जानने के लिए हमने इन्हें अपने डायलाॅग में महत्वपूर्ण स्थान दिया है। व्यवसायी तथा आम लोग भी इस डायलाॅग से महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि एडवांटेज डायलाॅग अब काफी सुना और देखा जाने लगा है। निरंतर इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। 60 दिन में 20 एपिसोड में 20 वक्ता अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं। डायलाॅग के एपिसोड को 1.86 लाख लोग देख चुके हैं और विभिन्न माध्यमों से इसकी खबर 16.97 लाख लोगों तक पहुंच सकी है। जूम के अलावा फेसबुक और यू ट्यूब पर भी इसका प्रसारण होता है।

अहमद ने कहा कि 19वें एपिसोड में बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को भी बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि इस डायलाॅग की शुरूआत लाॅकडाउन में उस वक्त की गयी जब लोग पूरी तरह घर में रह रहे थे। लोगों के मन को सुकून दिलाने के लिए हमने इस डायलाॅग की शुरूआत की थी। अगर लोग सकारात्मक सोचेंगे तो उसका परिणाम भी सकारात्मक ही आयेगा। इसलिए हमने अपने-अपने क्षेत्र के नामचीन लोगों को बुलाया।

इस डायलाॅग को देखने और सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंः https://www.facebook.com/events/578565489753560/?sfnsn=wiwspmo&extid=OSwnN6sWU4F593KT

बता दें कि महेश गोयल वर्तमान में एसबीआई पटना सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक हैं। वह बिहार और झारखंड के सभी बैंकिंग आॅपरेशन के प्रधान हैं। इस सर्किल में 1517 शाखाएं और 15000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। उन्होंने जून 2019 में पटना सर्किल का पदभर संभाला। महेश गोयल ने 1987 में प्रोबेशनरी आॅफिसर के रूप में अहमदाबाद सर्किल से अपने करियर की शुरूआत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *