गमछा नीति : मंगल पांडे पर भड़के तेज प्रताप, कहा- अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच राजनीतिक मारामारी भी अपने चरम पर है। इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घरेलू मास्क और गमछा का इस्तेमाल करने के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बयान को लेकर विपक्ष हमलावर है।
इस मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा, ‘अजीब प्रकार का महाज्ञानी स्वास्थ्य मंत्री पाया है हमारा बिहार..! लगे हाथ गमछे का रंग भी क्लियर कर देते। अपनी कामचोरी, कुव्यवस्था व बदहाली को छुपाने के लिए घरेलू मास्क का दुहाई देने लगे? ऐसा न हो कल होकर एम्बुलेंस के बदले जुगाड़ गाड़ी को उपयोग में लाने जैसा ज्ञान बाँचने लगिएगा।।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि राज्यवासियों से अपील है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए लोग गमछा और घरेलू मास्क का उपयोग जरूर करें। साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंस को अपनायें, ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर विपक्ष लगातार बिहार सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के गमछा वाले बयान ने एक नई बहस शुरू कर दी है।