‘पोस्ट कोविड-19 : विश्व व्यवस्था का पुनर्गठन’ विषय पर वेबीनार, पीयू राजनीतिक विभाग ने किया आयोजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना विश्वविघालय राजनीति विज्ञान विभाग संकाय द्वारा गुरुवार को एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार का विषय था ‘पोस्ट कोविड-19 : विश्व व्यवस्था का पुनर्गठन’। इसको संबोधित करते हुये लेडी ब्राबोर्ने कॉलेज, कोलकाता विश्वविधालय की डॉ. पियू घोष ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि पोस्ट कोविड 19 में चाइना अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा है। वह पहले ऐशिया में अपनी दादागिरी दिखा कर सुपर पावर बनना चाहता है। भारत चाइना के संकट का मुख्य कारण यही है। ऐसे में भारत को अधिक से अधिक अंतराष्ट्रीय समर्थन प्राप्त करना चाहिये तथा अमेरिका से अधिक रूस के नज़दीक जाना चाहिये।अन्यथा हम कमजोर पड़ जाएंगे और चाणक्य नीति भी हमें यही सिखाती है।
पटना विश्वविधालय राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शेफाली राय ने अपने स्वागत भाषण में कहा की पोस्ट कोविड-19 हमारे लिये एक चुनौती के साथ अवसर भी है।अंतरराष्ट्रीय सत्ता अब यूरोप अमेरिका से शिफ़्ट होकर एशिया में आ रही है और महाशक्ति बननें की ताक़त मात्र भारत और चीन में ही है। आवश्यकता है कि हम अपनी कूटनीति से अपनी सत्ता स्थापित करें और चीन को इस दौड़ में पीछे छोड़ दें।
आईक्यूएसी की निदेशिका डॉ. डॉली सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में राजनीति विज्ञान विभाग को इस सफल आयोजन के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पूरी तरह एक संक्रमण काल से गुज़र रहा है। ऐसे में भारत को बहुत सूझबूझ के साथ अपना क़दम बढ़ाना चाहिये।
वेबीनार का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. राकेश रंजन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. सीमा प्रसाद ने किया।
इस वेबीनार में लगभग 75 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। भाग लेंने वालों में अधिकांश लोग महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शोधार्थी थे।